ब्रेकिंग न्यूज़ :विद्यालय की नींव में मिला सिक्के से भरा घड़ा,जेसीबी ड्राइवर व मजदूरो ने आपस में कर ली बंदरबाट
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नगर पंचायत पनियरा के बड़वार वार्ड नंबर सात में राम-जानकी नगर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान एक मिट्टी के घड़े में सिक्के मिले। जिसे जेसीबी ड्राइवर ईश्वर व विद्यालयकर्मियों समेत कुछ आस पास के लोगों ने आपस मे बांट लिया। धीरे धीरे जब यह चर्चा आसपास के लोगो में फैली तो बड़वार सहित आसपास के तमाम सभासद और काफी संख्या में लोग पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। वहीं मामले की सूचना पर राम जानकी नगर के सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी।
छोटे से घड़े में प्राचीन काल के सिक्के मिलने की चर्चा पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर ईश्वर से पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटे से लोटे में कुछ सिक्के मिले। इसकी सूचना जब कुछ लोगों को मिली तो मुझसे सिक्का ले लिया और फिर मुझे आठ सिक्के दिये, जिसे मैंने डर कर पोखरी में फेंक दिया।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और प्राप्त सिक्के कौन से लोग लिए इसकी सच्चाई सामने लाई जाए।इस मामले में पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है अभी मौके पर पुलिस को भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील